कानन पेंडारी चिड़ियाघर


Contributors to Wikimedia projects

Article Images

कानन पेंडारी चिड़ियाघर

कानन पेंडारी चिड़ियाघर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में स्थित है. यह शहर के करीब, मुंगेली रोड पर सकरी के पास बना है. यह एक छोटा चिड़ियाघर है. कानन पेंडारी चिड़ियाघर के बारे में कुछ खास बातेंः

  • यह चिड़ियाघर करीब 114.636 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है.
  • यहां कई तरह के जानवर, पक्षी, मछली, और सर्प देखने को मिलते हैं.
  • यहां सफ़ेद बाघ, गैंडा, जंगली सूअर, हिरण, भालू, दरियाई घोड़ा, तेंदुआ, इमू, शाही जैसे जानवर हैं.
  • यहां सर्दी और गर्मी के मौसम में भी पर्यटक आते हैं.
  • पैदल घूमने में करीब दो-तीन घंटे लगते हैं.
  • भारतीय नागरिकों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपये और भारतीय बच्चों के लिए 20 रुपये है.
  • विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 100 रुपये और विदेशी बच्चों के लिए 50 रुपये है.