भंगुरता


Contributors to Wikimedia projects

Article Images

भंगुरता

किसी पदार्थ को प्रतिबलित करने पर (तानने, दबाने, मोड़ने, पीटने आदि पर) यदि विकृत होने (तनने, सिकुड़ने, मुड़ने, फैलने आदि) के बजाय टूट जाय तो पदार्थ के इस गुण को भंगुरता (Brittleness) कहते हैं।कार्बन कि मात्रा बढने पर steel की भंगुरता बढती है। अधिकांश सिरामिक पदार्थ, काँच और कुछ बहुलक भंगुर हैं। भंगूर का अर्थ अलग अलग भाषाओं में अलग अलग होता है भंगुर का प्रयोग अंडमान निकोबारी भाषा में जीजा के लिए किया जाता है।

टूटा हुआ काँच

भंगूर के प्रयोग से जीजा को संबोधित किया जाता है।